राहुल गांधी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर बुरे फंस गए हैं। राहुल ने कानपुर में रोड शो के दौरान चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं किया। राहुल के अलावा कुछ और नेताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा 144 के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हुआ है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी की गिरफ्तारी भी हो सकती है?
उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर नए विवाद में फंस गई है। कानपुर में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर धारा 188, 283 और 290 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राहुल पर प्रशासन द्वारा तय रूट का पालन नहीं करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। राहुल गांधी को सिर्फ 20 किलोमीटर तक रोड शो की इजाजत दी गई थी लेकिन उन्होंने 40 किलोमीटर का रोड शो किया।
राहुल गांधी के रोड शो के लिए कानपुर प्रशासन से 40 किलोमीटर की इजाजत ली गई थी लेकिन रविवार देर रात अचानक राहुल के रोड शो को घटाकर 20 किलोमीटर कर दिया गया, लेकिन प्रशासनिक आदेश के उलट राहुल रोड शो के लिए अहिरवां एयरपोर्ट पहुंच गए। जबकि उन्हें इजाजत मिली थी सर्किट हाउस से रोड शो शुरू करने की। प्रशासन ने रोड शो के लिए 10 बजे से 12 बजे तक का समय और चार विधानसभा इलाकों से गुजरने की इजाजत दी थी। लेकिन राहुल 2 बजे तक रोड शो करते रहे और 7 विधानसभा इलाकों से गुजरे।
जिला प्रशासन ने रोड शो के आयजकों के साथ साथ राहुल गांधी पर भी केस दर्ज कर लिया। वहीं, बीजेपी को कांग्रेस पर फिर वार करने का एक और मौका मिल गया है तो कांग्रेस ने यूपी सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक आखिर अंतिम वक्त में क्यों रोड शो को घटाया गया? यही नहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने कुछ गलत नहीं किया और ना ही उन्होंने आचार संहिता का कोई उल्लंघन किया है।
No comments:
Post a Comment